(जालंधर तेजेश दीपक सैनी) बिते दिन विधानसभा क्षेत्र करतारपुर के ग्राम हरगोबिंद नगर में कार्यकर्तओं की बैठक हुई. जिसमे करतारपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी श्री. सुरिन्दर महे, ने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश में आगामी चुनाव की संक्षिप्त जानकारी दी और बूथ स्तर तक टीम गठित करने की बात कही। सुरेन्दर महे जी के दिशा और निर्देशों को मद्दे नजर रखते हुए आज झण्डू सिंघा मंडल के प्रधान अर्जुन तिवारी, महिला मोर्चा की प्रधान कुलविंदर कौर एवं युवा मोर्चा के प्रधान दीपक सैनी के बीच गणेश शाह जी को मंडल का महासचिव की जिम्मेदारी दी गई, जिसमे गणेश शाह जी ने बताया कि मैं मान्य प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचार धाराओं पर चलूंगा और पार्टी द्वारा दिया कार्य को तन मन धन से निस्वार्थ करते रहूंगा,
इस मौके पर अर्जुन तिवारी एवं कुलविंदर कौर और दीपक सैनी ने गणेश शाह को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर अर्जुन तिवारी ने कहा कि भाजपा अगले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में पंजाब की सभी सीटों पर लड़ने जा रही है। सूबे के हर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे। इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर काम करें ताकि पंजाब में भाजपा की सरकार बन सके।