Friday, June 20, 2025

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जर्मनी के कई शहरों में प्रदर्शन,

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जर्मनी के कई शहरों में प्रदर्शन,
—- पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग

दविंदर डोगरा
जालंधर, 3 मई:- : पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए दुनिया के कई शहरों में प्रदर्शन किया गया। जर्मनी के शहर म्यूनिक में भारतीय प्रवासियों ने प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लिए भारतीय समुदाय के सदस्यों ने तिरंगा लहराते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिया। हिंदुस्तान स्वयंम सेवक संघ की ओर से प्रदर्शनकारियों ने आतंकी गतिविधियों को पनाह देने और उनका समर्थन करने के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सख्त कार्रवाई करने का आह्वान किया। प्रदर्शनकारियों में रविंदर सिंह डोगरा ने कहां कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान दर-दर भटकर दुनियाभर के शक्तिशाली देशों के सामने घुटने टेक कर खुद को भारत से बचाने की अपील कर रहा है , जबकि दूसरी ओर जर्मनी, अमेरिका, रूस समेत ज्यादातर दुनियाभर के देशों ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत के प्रति समर्थन जाहिर किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles