अमृतसर , देहाती : पिछले दिनों डेरा बाबा तेजा सिंह में एक लड़की चांदबीर कौर जो सिंगापुर से पंजाब आई थी ने मीडिया को बताया कि उसकी डेरा बाबा तेजा सिंह जो कि जिला अमृतसर देहाती एक गांव सैदपुर में है के प्रति बहुत आस्था रखती थी , जिसकी वजह से वह डेरा को बहुत मानती थी और डेरे में रहकर सेवा करती थी। चांदबीर कौर ने बताया कि उसके साथ डेरे में रहने वाले संतोख सिंह और नसीब सिंह ने बहुत बुरा व्यवहार किया और उसके साथ मारपीट की, उसके कपड़े तक फाड़ दिए और उसके बुआ के लड़के को उसका बॉय फ्रेंड बता कर उसके साथ भी मारपीट की। जब उसने पुलिस में उसकी शिकायत की तो उल्टा उसको ही धमकियां मिलनी शुरू हो गई। जब इसके बारे में संतोख सिंह और नसीब सिंह से बात की तो उन्होंने कुछ भी न कहते हुए कैमरे के सामने आने से इनकार किया। हद तो तब हो गई जब डेरे के एक युवक जो कि अपना नाम बुआ सिंह बताता था ने पत्रकार को पैसे ऑफर किया और खबर को न चलाने को कहा। जिसकी वीडियो भी न्यूज के साथ अटैच की है। जब इसके बारे में जांच अधिकारी डीएसपी यादविंदर सिंह ने बात की तो उन्होंने बताया कि इसकी तफ्तीश जारी है जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिक्रयोग है कि पीड़ित लड़की चांदबीर कौर इस कदर डरी है कि उसने कहा कि यह लोग पैसे वाले हैं इनके राजनीतिक कनेक्शन भी हैं । यह उसको कही भी फसा सकते हैं इसलिए वह देश छोड़कर चली जाएगी।