गांव कठियाली में आयोजित बैठक में रवि मोहन बोले, जनता के आशीर्वाद से 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को पटखनी देकर जीत का फहराएंगे परिचम
पार्टी में छिप्पी काली भेड़ों का भी शीघ्र ही पर्दाफाश किया जाएगा: सुल्लखन सिंह
दीनानगर, 6 जुलाई (रंजना):
विधानसभा हलका दीनानगर के गांव कठियाली में सरपंच जसबीर सिंह कठियाली के निवास स्थान पर सर्कल दोरांगला के राजनीतिक बाबा बोहड़ माने जाने वाले टकसाली अकाली नेता सुल्लखन सिंह सेखा, उनके साथियों पूर्ण सिंह संघोर, सुच्चा ङ्क्षसह गाहलड़ी तथा जसबीर सिंह सरपंच के साथ एक विशेष बैठक गई जिसमें रवि मोहन वरिष्ठ अकाली नेता शामिल हुए तथा उन्होंने विधासभा 2022 की चुनावों को लेकर विचार विमर्श किया। वरिष्ठ अकाली नेता रवि मोहन ने बैठक में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए बताया कि राज्य की जनता पंजाब सरकार की लोक विरोधी नीतियों के कारण तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार की कथनी एवं करनी बहुत अंतर है जिसका द्योतक चुनाफी मैनीफैस्टों में किए गए वायदों को सिरे न चढ़ाना है। रवि मोहन ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह राजा की भांति जनता के साथ सलूक कर रहे हैं और जितने भी वायदे उन्होंने जनता के साथ किए उनमें से एक भी वफा नहीं किया जिसके कारण राज्य की जनता में पंजाब की कैप्टन सरकार के विरुद्ध आक्रोष शिखरों पर जा पहुंचा है तथा अब पाप के घड़े के फूटने का समय निक्ट आ गया है। उन्होंने सभी अकाली वर्करों को एकजुट होकर शिअद की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने हेतु प्रेरित किया। रवि मोहन ने आगे कहा कि 2022 के चुनावों में अकाली दल जनता के आर्शिवाद से जीत का परिचम फहराते हुए कांग्रेस को जड़ से उखाड़ देगी।
सुल्लखन सिंह सेखा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बड़े वर्षों के बाद शिरोमणि अकाली दल को दीनानगर क्षेत्र से तकड़ी के निशान पर चुनाव लडऩे का मौका मिला है तथा हम सब मिल-जुलकर शिरोमणि अकाली दल की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि हम अकाली नेता रविमोहन के साथ चट्टान की भांति खड़े हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में छिपी हुई काली भेड़ों का भी शीघ्र ही पर्दाफाश किया जाएगा। इस अवसर पर गुरनाम सिंह सर्कल प्रधान यूथ अकाली दल दोरांगला, गुरजीत सिंह डी.सी. दीनानगर, कश्मीर सिंह मद्दोवाल, हैप्पी साहोवाल उपस्थित थे।