गांव मगराला से कांग्रेस के 65 परिवार आप में शामिल
दीनानगर:
गांव मगराला में ट्रेड के जिला प्रधान व व्यापार विंग गुरदासपुर आप हलका नेता शमशेर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पंजाब महिला विंग आप की ज्वाइंट सचिव टीना चौधरी विशेष रुप से शामिल हुए। गांव के 65 परिवारों ने कांग्रेस पार्टी को हमेशा के लिए छोडक़र आप में शामिल हो गए।
आप में शामिल हुए लोगों ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले वायदा किया था कि उनकी सरकार आने पर बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन आज भी नौजवान बेरोजगार ही घूम रहे है। उन्होने कहा कि यह सरकार अपने वायदे पूरी नहीं कर सकी है। जिसकी नीतियों से तंग आकर उन्होने पार्टी को छोडऩे का फैसला लिया है।
शमशेर सिंह ने कहा कि अकाली-भाजपा व कांग्रेस सरकार ने राज किया है, जबकि कोई भी काम नहीं करवाया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों के अधिकारों की रक्षा सरकारों को करनी चाहिए, मगर मौके की सरकार रक्षा की बजाए लोगों को तंग कर रही है। इस मौके पर जयपाल, विजय कुमार, वरिंदर कुमार, नीलम, प्रबोध कुमार, बचन लाल, तिलक राज, ओम प्रकाश, गोगी, मदन लाल, मोनू, मोहन लाल, जनक राज, मनोहर लाल, निरंजन सिंह, राज कुमार आदि उपस्थित थे।