Sunday, December 22, 2024

गुरदासपुर अमृतसर रेलवे फाटक पर बैठ कर दिया किसानों ने धरना, थमे रहे वाहनों के पहिए

— मोटरसाइकिल रैली निकालकर शहर के लोगों से दुकानें बंद रखने की किसानों ने की अपील

फकीरचंद भगत(गुरदासपुर) 26 मार्च: कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर शुक्रवार को किसान संगठनों के आह्वान पर बंद को जिले में पूर्ण समर्थन मिला। शहर में बाजार, सब्जी मंडी और दुकानें बंद रही। ट्रेनों और बसों का यातायात भी नहीं हुआ। इससे राहगीरों और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसानों ने गुरदासपुर-अमृतसर रेलवे फाटक पर बैठकर भी धरना भी दिया। कई गुटों में बैठे किसान नेता शहर के विभिन्न जगहों पर बैठकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इस कारण घर से काम के लिए जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। किसान नेताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर शहर के लोगों से दुकानें बंद रखने की अपील की। गुरदासपुर-पठानकोट रेलवे फाटक पर बैठकर शाम पांच बजे तक केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles