जयराम जी तनिक अपने वेलगाम अफसरशाही पर भी लगाम लगाओ
?नालागढ़ में कुंडली मार कर कुरसी पर वैठा अफसर सरकार की लुटियन डुवोने में कोई कोर कसर वाकी नी छोड़ रहा
विवेक अग्रवाल की कलम से …..
जिस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी राजधानी मुख्यालय में सरकारी कार से उतर कर भारी भीड़ में खड़ी एक महिला की पीठ थपथपा कर उसकी हौसला अफजाई कर रहे थे , जिससे पूरे प्रदेश की महिलाएं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही थी , उसी दिन नालागढ़ में सरकारी कुरसी पर कुडंली मार कर जमा वैठा वड़ा प्रशासनिक अंफसर अपनी दंवगई से सरकार की लुटियन डुवोने में कोई भी कौर कसर वाकी नही छोड रहा था ।नालागढ़ में नरेन्द्र मोदी जी के लाईव प्रोग्राम की वडी ही शालीनता और निष्ठा से अपने समाचारपत्र के लिए कवरेज कर रही महिला पत्रकार के साथ यह अधिकारी दवंगई कर प्रदेश की महिलाओं का मानो अपमान सा कर रहा हो ।वतलाते चले कि नालागढ़ में तैनात राजस्थान मूल के एक वडे प्रशासनिक अधिकारी दवारा सरेआम एक डैली समाचार पत्र की महिला पत्रकार पर पीएम मोदी के लाईव प्रोग्राम की कवरेज दोरान दंवगई दिखानै का विडियो वायरल होने से यह प्रकरण चरचा में आ गया हैै।विटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय ** अधयक्षा ने पीएम,राष्टपति आफिस में , मेलकर कार्यवाही की मांग कर डाली है ।उनहोंने ईस दवंगई अफसर को भी विना देर किए वहां से वदलने की मांग सूवे के सीएम से करी है ।जिससे पत्रकार निष्पक्ष व निडरता से अपने काम का निर्वाहन कर सके ।उनहोंने कहा कि अफसर के शीघ्र तवादला न किए जाने पर वह दलवल के साथ नालागढ़ में ईस दंवगई अफसर के दफ्तर के वाहर धरना पर वैठ जाएगीं ।वता दें कि पिछले सप्ताह ही वदी के एक डेली समाचारपत्र के पत्रकार के साथ भी सरेआम असमाजिक तत्व दवारा घर में घुसकर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आ चुका है ।जो कि पुलिस के पास पंहुच चुका है ।सनद रहे कि ईस अफसर के वारे में प्रसिद्ध है किवह हर किसी से ऐसे ही वतियाता है ।लोगवाग वताते हैं कि है यह सरकारी गाड़ियों को अपने घरेलू नीजि कार्यों के लिए भी अकसर प्रयोग कर सरकार के खजाने में भी डाका डाल रहा है ।वताते हैं कि यह चंद चाटुकारिता प्रवत्ति के मानुष लोगों को ही अपने सरकारी कार्यालय में विठा कर उनसे घंटों वतियाता रहता हैं ,जवकि लोगवाग वाहर वैठे मिलने का ईंतजार करते रहते हैं ।मिडिया को लोकतंत्र का चौथा संतभ कहा जाता है ,हालिया ही में वदी व ऊना में भी मीडिया से जुड़े लोगों के साथ भी ऐसी घटनाएँ घटित हो चुकी हैं जो कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक कही जा सकती है।जयराम जी व उनकी मंत्रीमंडल की टीम वेहद ही शालीनता से रातदिन एक कर प्रदेश के लोगों को वेहतर सुशासन देने की लाईन पर काम कर रहीं हैं ।पंरतु ऐसे अफसर उन सवकी मेहनत पर पानी फेर रहें हैं
।अफसरशाही जयराम जी की ईमानदारी को पलीता लगाने में कोई कसर वाकी नी छोड़ रही हैं ।कहना गलत नहीं होगा कि
मिशन रिपीट के लिए कसरत करने वाली भाजपा के लिए ऐसी वेलगाम अफसरशाही कहीं न कहीं राह का रोड़ा वन सकती है ।जयराम जी हर किसी से शालीनता सौम्य स्वभाव से पेश आतें हैं पंरतु उनकी अफसरशाही उनकी किरकिरी करा रही है ।भाजपा से जुड़े पुराने कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर वेलगाम अफसरशाही पर शीघ्र नुकेल न कसी गई तो कहीं न कहीं चुनावों में भाजपा को ईसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है ।जरूरत है समय रहते ऐसे निठल्ले अफसरों को लंवी छुट्टी पर भेजने की ,,जिससे भाजपा का मिशन रिपीट का सपना सकार हो सके ।