(जालंधर तेजेश कुमार दीपक)जय श्री राम सेवा समिति की और से आज गुदई पुर मार्किट में सोनू किरयाना स्टोर पर लेबर कार्ड का कैम्प लगाया जिसमे आज दो सौ से ज्यादा लेबर कार्ड बनाये गए, समिति के अध्यक्ष सोनू राजपूत ने बताया कि उन्होंने यह एक हजार कार्ड बनाने है जिसकी शुरुआत आज कर चुके है, और जब तक पूरा कार्ड कम्पलीट नही होता तक गुदाई पुर में कैम्प लगा रहे गा, सोनू ने बताया कि जिन्होंने इस क्षेत्र से कार्ड बनवाना है वो गुदाई पुर आ सकते है और लेबर कार्ड बनवा सकते है, इस मौके पर सोनू राजपुत, रोहीत राजपुर, मुरारी शर्मा, अमनदीप सिह, रोशन सिंह मौजूद थे