जालंधर तेजेश दीपक सैनी। जालंधर में पिछले कई दिनों से पीएपी और बीएसएफ चौक के पास पंजाब पुलिस भर्ती में धांधली को लेकर ये छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोप लगाने वाले छात्रों पर आज पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। आज ये सभी छात्र पीएपी के मुख्य गेट पर नारेबाजी कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। पंजाब पुलिस में भर्ती के आरोप को लेकर कई दिनों से सैकड़ों छात्र धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं।
कई दिनों से छात्र पीएपी चौक और बीएसएफ चौक पर नारेबाजी कर रहे हैं। जिससे ट्रैफिक समस्या खड़ी हो गई है। और लोगो को आवाजाही में दिक्कत आने लगी, घंटो रोड पर जाम लगा रहता था,शनिवार को पीएपी कैंपस में एग्जाम था। इसकी जानकारी प्राप्त होते ही छात्रों ने पीएपी के मुख्य द्वार को घेर लिया। इस दौरान पुलिस ने छात्रों को समझाने की पूरी कोशिश की। लेकिन छात्र नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए छात्रों पर लाठियां चला दी। जिससे कई छात्र घायल हो गए।