Sunday, December 22, 2024

जालंधर महानगर में लुटेरे बेखौफ, पुलिस वीआईपी व्यवस्था में व्यस्त

जालंधर: महानगर में लूट, मारधाड़ व अराजक गतिविधियां लगातार जारी है l पुलिस प्रशासन को जहा वीआईपी व्यवस्था में व्यवस्था में व्यस्त रखा है वहीं महानगर में लुटेरों व अराजक तत्त्वों का सम्राज्य पैर-पसार चुका है l जालंधर महानगर देर रात एक सिगरेट-बीड़ी व्यापारी से लुटेरों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला करके 6 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार देर रात लहूलुहान अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचे बस्ती गुजां निवासी बब्बू कुमार ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे वह अपनी चरणजीतपुरा स्थित सिगरेट- बीड़ी की दुकान को बंद करके जाने लगे तभी कुछ अज्ञात नकाबपोश युवक जिनके हाथों में तेजधार हथियार तलवारें और दात थे और सीधे तेजधार हथियारों से उनके सिर पर हमला कर दिया। पीड़ीत के अनुसार लुटेरे उनसे कैश बैग छीन कर फरार हो गए। दुकान के कुछ कर्मचारियों ने जब इस घटना को देखा तो वह लुटेरों के पीछे भागे, लेकिन वह हाथ नहीं आए। पीड़ीत व्यापारी बब्बू ने कहा कि पूरा प्लान व रेकी करके उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है l उन्हें पूरा शक है कि पहले लुटेरों ने रेकी की थी उसके बाद ही लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बता दे कि जालंधर में लुधियाना बम ब्लास्ट के बाद जिला प्रशासन ने धारा 144 लगाकर किसी भी प्रकार के तेजधार हथियार, फायर आर्म्स लेकर चलने पर पाबंदी लगा रखी है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले सरेआम बैंक को हथियारों के बल पर लूट लिया गया था। महानगर में लुटेरे जिस तरह से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं मानों नगर में पुलिस व्यवस्था सिर्फ नाम मात्र है। लुटेरों को कानून का कोई खौफ़ नहीं है ।VIP व्यवस्थाओं में व्यस्त पुलिस दिखाने को तो शहर में फ्लैग मार्च करती है, लेकिन अराजक तत्वों पर इसका कोई असर नहीं है। पुलिस की नाक तले अराजकतत्व सरेआम तेजधार हथियार लेकर शहर में फिर रहे हैं और आए दिन लूट की घटनाओं को सरेआम रेकी कर अंजाम दे रहे है l

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles