Saturday, December 21, 2024

जालंधर मे पठानकोट सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं गाड़ियों की तेज रफ्तार के कारण ।

(प्रथम न्यूज जालंधर गगन मलिk)आज शाम 5 बजे जालंधर पठानकोट रोड पर श्रीमान हस्पताल के अपोजीट तरफ तीन गाड़िया आपस में भीड़ गई । जीसका कारण तेज रफतारी थी । रोड पर रेलिंग की सफाई का काम चल रहा था तेज रफतार से आ रही एक कार ने ब्रेक लगाई और नीकल गया उसके पिछे PB 03 BH 9249 swift कार ने ब्रेक लगाई और उसेके पिछे डिजार्य कार PB 07 AS 9904 ने ब्रेक लगाई मगर पिछे से आ रही काले रंग की इनोवा PBO7 AX 4181 तेज रफ्तार के कारण ब्रेक नही लगा सका और तीनों गाड़ीयाँ शती ग्रस्त हो गई । गनीमत यह रही की कोई भी आहत नही हुआ । मोके पर पहुंची PCR हरमेश सिंह और सुरेश सिंह ने आगे कि कार्यवाही के लिए थाना नः8 को सुचीत कर मोके पर बुलाया । हम कब समझ पाए गें की तेज रफ्तारी मौंत की त्यारी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles