जालंधर, शिव कुमार: जालंधर वैस्ट हलके में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल की हुई जीत।कांग्रेस और भाजपा पर भारी पड़ा। शीतल अंगुराल के समर्थक में खुशी का माहौल। ढोल की ताल पर नाचने लगे समर्थक। युवा नेता शीतल अंगुराल ने वैस्ट हलके की सीट जीत कर इतिहास रचा है। वहीं कांग्रेस के विधायक सुशील रिंकू और मोहिदंर भगत को मात देते हुए वह विजय हुए।