जालंधर, जालंधर थाना-8 के इलाके में लुटेरे दिन प्रतिदिन सरेआम लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रही है l बेखौफ घूमते लुटेरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके है की दिनदहाड़े फोकल प्वाइंट में एक युवती से फोन स्नेचिंग किया गया। यह वारदात करीब साढ़े 5 बजे हुई बताई जा रही है । युवती जालंधर के स्थानीय दैनिक अखबार में कार्य करती है l घटना की जानकारी देते हुए तानिया पाठक नामक पीड़ीता ने बताया कि वह फोकल प्वाइंट से ट्रांसपोर्ट नगर रोड पर JCR टेक्नोलॉजी के पास पैदल जा रही थी। इसी बीच दो स्कूटी सवार लुटेरे उससे फोन छीन ले गए। तानिया ने बताया कि उसने फोन बचाने की कोशिश की और एक लुटेरे से हल्की झड़प भी हुई पर लुटेरे सरेआम फोन छीन ले गए। यह वारदात साढ़े 5 बजे के करीब हुई। थाना 8 के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि हम मामले को जल्द ट्रेस करके फोन बरामद कर लेंगे और आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे। जब प्रभारी मुकेश कुमार से इस सबंध में पूछा तो उन्होंने कहा की वह पुलिस कमिश्नर साहिब के साथ मीटिंग में थे , परंतु उन्हें घटना की पूरी जानकारी है l बता दे की थाना – 8 में पडते ज्यादातर इलाके वर्तमान प्रभारी मुकेश कुमार के प्रभार सम्भालने के बाद राम भरोसे ही हैl अब देखना होगा कि इलाके में कब थमेगा बरदाते, कब मिलेगा लोगों को इंसाफ या थानेदार सिर्फ खानापूर्ति के लिए तैनात हैं। बहरहाल प्रभारी मुकेश कुमार ने यकीन दिलाया है की लुटेरों को हर हाल में काबू कर पीड़ीता को इंसाफ दिलाएंगे l