Saturday, December 21, 2024

दो युवकों द्वारा नाबालिक से दरिंदगी , मौत

होशिअरपुर (देव राज) – पंजाब के जिला हुशियारपुर के गांव देओवाल में एक 17 साल की एक नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही दो नौजवानों ने दरिंदगी को अंजाम दिया और गांव में फेंक दिया । गांव वासियों के मुताबिक गांव की 17 साल की नाबालिक लड़की जो बीती शाम गांव में ही अपनी सहेली के यहां स्कूल का काम करने गई थी कि गांव के दो नौजवानों ने अकेले देख लड़की को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाकर वीरान जगह पर ले गए यहाँ दोनो ने लड़की के साथ बलात्कार किया , जिसके बाद लड़की को कही और ले जा रहे थे कि लड़की ने मौका पाकर गाड़ी से छलांग लगी दी और चिल्लाने लगी । गांव वासियो ने लड़की की हालत को देखते हुए एक निजी हॉस्पिटल ले गए जहा इलाज के दौरान पीडत ने दम तोड़ दिया । वही पीडत परिवार व गांव वासियों ने पीडत के साथ हुई दरिन्दगी के लिए प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है । दोनों नौजवान अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । जिसके बाद परिवार ने शव का तब तक संस्कार न करने की ठानी है जब तक आरोपियो को पुलिस गिरफ्तार नही कर लेती । वही पीडत परिवार ने बताया कि वे गरीब व दलीत परिवार से सम्बन्ध रखते है और पुलिस ने इसलिए आरोपियो को गिरफ्तार नही किया हैं क्योंकि आरोपी अमीर घराने से है । पीड़ित परिवार ने कहा कि इंसाफ पाने के हर हद तक जायेगे । वही पुलिस ने घटना के बाद मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन बलात्कार की धारा नही लगाई जब कि परिजनों मुताबिक लड़की के साथ दरिंदगी के बाद आरोपियों ने जहर दिया है । जिसके बाद इलाज दौरान मौत हुई है । सतिंदर चड्डा , डीऐसपी ने कहा कि परिजनों के बयानों के आधार पर धारा 376 का मामला दर्ज करके मामले की जाँच की जा रही हैं |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles