Sunday, December 22, 2024

पंजाब में आप की जीत को लेकर ऊना में मनाया गया जश्न : अभि चड्ढा

पंजाब में आप की जीत को लेकर ऊना में मनाया गया जश्न : अभि चड्ढा
केजरीवाल के दिल्ली मॉडल पर लगी मोहर
ऊना, अग्रवाल:
पंजाब में आप की जीत को लेकर ऊना में आप कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया ओर पूरे शहर में मिठाईयां बांटी। पंजाब में स्पष्ट बहुमत मिलने से आप सदर युवा अध्यक्ष अभि चड्डा ने कहा कि पंजाब की जनता ने केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को देखते हुए स्पष्ट रूप से बहुमत और सौ के आंकड़े के करीब सीटे झोली में डालकर सरकार बनाई है । इसके लिए मैं पंजाब की जनता का भी धन्यवाद करता हूं ।अभि चड्डा ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है यह आम आदमी की जीत है। जिस प्रकार से पंजाब में आप की सरकार बनी है उसी प्रकार दिल्ली के मॉडल को देखते हुए हिमाचल में भी आप की सरकार सत्ता में आएगी। राजकुमार ठाकुर ने कहा कि पंजाब में झूठ हारा, नशा हारा ,सच्चाई की जीत हुई । भगवंत मान पर लोगों ने भरोसा किया, केजरीवाल की सोच पर भरोसा किया स्वास्थ्य व शिक्षा पर पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी का झाड़ू चलाया। भ्रष्टाचार ,धके शाही और गलत पर्चे दर्ज हो रहे थे। पंजाब के लोगों ने जिस तरह से दिग्गज नेताओं को घर में बिठाया है उसी तर्ज पर हिमाचल की जनता भी ऐसे ही करेगी और हिमाचल प्रदेश में आप पार्टी की सरकार होगी। इस मौके पर ऊना से आप के सीनियर कार्यकर्ता पी जे स्याल, मेंबर केवीएस राजन शर्मा, कुटलैहड़ अध्यक्ष उमाशंकर, रणजीत कुमार, राज चौहान, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, रुचि सैनी, प्रह्लाद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles