Sunday, December 22, 2024

बुंगल में कम्यूनिटी हाल बनाने की मांग को लेकर महिलाओं ने विधायक बब्बू को दिया मांग पत्र

— विधायक ठाकुर दिनेश सिंह बब्बू ने दिया आश्वासन जल्द ही बनाया जाएगा कम्युनिटी हॉल

फकीरचंद भगत, पठानकोट अर्ध पहाड़ी धार क्षेत्र के गांव बुंगल में कम्यूनिटी हाल बनने की मांग को लेकर गांव की महिलाओं द्वारा सुजानपुर के विधायक ठाकुर दिनेश सिंह बब्बू को मांग पत्र दिया गया। गांव की पूर्व पंचायत सदस्य सुदेश बाला ने बताया कि ग्राम पंचायत बुंगल के पंचायत घर के साथ लगती भूमि खाली है। यदि इस भूमि पर कम्यूनिटी हाल बन जाए तो गांव की गरीब जनता को भारी राहत मिलेगी। गांव की गरीब बेटियों की शादी से लेकर अन्य प्रोग्राम यहां कम्यूनिटी हाल ही आयोजित हो सकते हैं। इस कम्युनिटी हाल के बनने से जहां गांव की गरीब जनता को भारी राहत मिलेगी, वहीं ग्राम पंचायत को भी इसकी आमदन होगी। उन्होंने मांग पत्र में देते हुए विधायक को कहा कि इस कार्य को शीघ्र ही आरंभ करवाया जाए। इस मौके विधायक बब्बू ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही ग्राम पंचायत एवं पंचायत अधिकारियों से इस संबंधी तालमेल करके विचार-विमर्श करेंगे। इस मौके पर गांव के सरपंच लाल सिंह, ब्लाक समिति सदस्य मुकेश लवली, जिला परिषद सदस्य प्रेम कुमार, नीतू वाला, कृष्णा देवी ,चंपा देवी, रेनू बाला ,कांता, सुमन ,सुनीता ,आशा रानी, तरसेम शर्मा, दर्शना, रमेश आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles