भाजपा नेत्री बिंदिया लोगों को मास्क बांटते
दीनानगर, 30 मई (ब्यूरो)
सेवा-समर्पण के ‘सात’ वर्ष सुशासन,विकास और अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से कार्य कर रही मोदी सरकार के अभूतपूर्व सात वर्ष और द्वितीय कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर देवतुल्य कार्यकर्ताओं तथा देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उक्त विचार भाजपा नेत्री बिंदिया ने लोगों को मास्क बांटते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा पिछले सात सालों में देश के नुहार बदल कर रख दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी वर्ग को सुविधाएं प्रदान की गई है। केंद्र में भाजपा सरकार के सात साल बेमिसाल रहे हैं।