Sunday, December 22, 2024

मंदी के हाल से बेहाल हुए माधोपुर टूर-ट्रैवल एजेंट, लखनपुर लगे जान नाके पर जताया विरोध

— जम्मू के एंट्री मार्ग लखनपुर में लोग हो रहे परेशान, करीब 1 साल से परेशान हो रहे जम्मू कश्मीर की ओर जाने वाले

लोगरजिंदर कुमार, माधोपुरमाधोपुर स्थित टूर-ट्रेवल एजेंट मंदी के हाल से बेहाल हो चुके हैं। एक समय था जब ट्रैवल एजेंट के पास लोगों की भीड़ जमा रहती थी लेकिन, वर्तमान समय में अब ट्रैवल एजेंट यात्रियों को ढूंढने के लिए इधर-उधर चक्कर काटते रहते हैं। ट्रैवल एजेंट चंदन महाजन ने बताया कि करीब 1 वर्ष से वह इस मार को झेल रहे हैं। उन्होंने इसका कारण जम्मू सरकार को दिया है। उनका कहना है कि जम्मू कश्मीर से आने वाले ट्रैवल एजेंट अपने वाहनों को उनके यहां खड़ा करके उनकी ट्रेवल गाड़ियों को हिमाचल प्रदेश सहित अन्य प्रसिद्ध तीरथ एवं हेरिटेज स्थानों पर ले जाया करते थे लेकिन जब से लखनपुर को बंद किया गया है तब से ट्रैवल एजेंट पंजाब में आने का रिस्क नहीं उठाते। उनका कहना है कि अगर सरकार की ओर से जल्द ही लखनपुर बॉर्डर को पूर्ण रूप से खोला नहीं गया तो उनका धंधा बिल्कुल ही चौपट हो जाएगा। चंदन ने कहा कि माधोपुर स्थित तमाम ढाबों पर वे इन दिनों बेहद मंदी छाई हुई है जिसके चलते सभी ढाबा संचालक जम्मू कश्मीर सरकार को कोस रहे हैं। जानकारी के मुताबिक माधोपुर अड्डे में करीब 4 से 5 ढाबे है और इन ढाबों पर लॉकडाउन से पूर्व भीड़ रहा करते थे। लॉकडाउन के बाद उक्त ढाबों पर सिवाय नौकरों के कुछ और भी नजर नहीं आता। ढाबा संचालकों ने संयुक्त रूप से अपील की है कि जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर के एंट्री मार्ग लखनपुर को पूरी तरह से खोला जाए। उन्होंने कहा कि आने जाने वाले लोगों के कोरोना टेस्ट करके उन्हें बेहद परेशान किया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles