Sunday, December 22, 2024

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया बालीचौकी का दौरा,जनता को दी करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया बालीचौकी का दौरा,जनता को दी करोड़ों की सौगा

मंडी (हिमाचल प्रदेश), वीना पाठक : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी का दौरा किया।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा सभा के लिए करोड़ों की सौगाते दी है जिसमे उन्होंने बालीचौकी मे कई भवनों के शिलान्यास व लोकार्पण किए। मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी के 1.16 करोड़ से निर्मित भवन का उद्घाटन किया और बालीचौकी में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एवं उप कोषाधिकारी कार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया यह भवन 1.10 करोड़ की लागत से बना है। इसके उपंरात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसमस्याएं भी सुनी। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बालीचौकी में विकास के कार्यों को प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमें अगर हम बात करें लोक निर्माण विभाग,जलशक्ति,शिक्षा और स्वास्थ्य की तो इस तरह की कमियों को प्रदेश सरकार द्वारा दुर किया गया है और बालीचौकी को पीएचसी से सीएचसी बनाया गया है जिससे कि बालीचौकी क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा मिलेगा इसके साथ ही मिनी सचिवालय की बिल्डिंग भी तैयार हो रही जिसकी लागत सात करोड और बालीचौकी को बंजार विधानसभा क्षेत्र से जोडने वाले पुल का कार्य भी लगभग पूरा होने को आया है इससे भी लोगों को परिवहन सेवा की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि आने वाले समय मे बालीचौकी मे विकास कार्यो की गति को तेज किया जाएगा ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles