दीनानगर
स्थानीय गुरुद्वारा यादगार शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह के हेड ग्रंथी के बेटे ने बीते दिन फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कल शाम मृतक के संस्कार के बाद मृतक परिवार के लोगों को मृतक दविंदर सिंह की कार से सुसाइड नोट मिला। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचित किया,जिसके बाद पुलिस ने मृतक के निवास स्थान गुरुद्वारा साहिब पर पहुंच कर सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर मृतक के पिता जगीर सिंह के बयान दर्ज कर सुसाइड में लिखित अन्य आरोपितों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।पुलिस सुसाइड की सत्यापित करने में जुटी है।
गौरतलब है कि गुरुद्वारा यादगार शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। इस बीच कुछ लोगों ने विवाद को खत्म होता देख गुरुद्वारा पदाधिकारी के एक विवादित वायरल वीडियो का सहारा लेकर गुरुद्वारा साहिब में काफी समय से सेवा कर रहे हेड ग्रंथी के परिवार पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिए थे। जिन से परेशान होकर गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी जगीर सिंह के बड़े बेटे दविंदर सिंह ने बीते दिन गुरुद्वारा साहिब के दीवान हॉल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक दविंदर सिंह के परिवार वालों की शिकायत पर दो लोगों पर जिन में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व पदाधिकारी गुरबचन सिंह व हैप्पी भट्टी पर मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर सुसाइड में लिखित अन्य आरोपितों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।