Sunday, December 22, 2024

संत नगर में पानी की किल्लत से जूझ रहे वार्ड नंबर 16 के मोहल्लावासी

रजिंदर कुमार, माधोपुर

वार्ड 16 के अधीन आते मोहल्ला संगत नगर में पीने वाले पानी की किल्लत हो गई है। पिछले डेढ़ महीना से अधिक समय से उक्त मोहल्ले में पानी की सप्लाई रूकी है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि निगम चुनाव से पहले उक्त गली की वाटर सप्लाई लाइन को बदलने का काम शुरू हुआ था। तब उनके घरों में पानी आता था परंतु करीब 2 महीनों से पानी बिल्कुल भी नहीं आया है। वार्डवासियों ने निगम को चेताते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह तक पानी की सप्लाई शल्रू न हुई तो वह निगम कार्यालय में धरने पर बैठ जाएंगे और वहां से तब तक नहीं उठेंगे जब तक पानी की सप्लाई बहाल नहीं होती। इसकी सारी जिम्मेवारी निगम प्रशासन की होगी। संत नगर के मोहल्ला पीर बाबा वाली गली के रहने वाले इलाका निवासी भानु, सुभाष महाजन, चिराग, स्नेह महाजन, नीलम, वंदना, विकास महाजन, मनीषा, राघव, हैपी, प्रवेश, राजेंद्र, दर्शना, राकेश महाजन, राहुल महाजन, रजत, शैंकी, भुटटो, विक्की व दर्शन ने कहा कि करीब दो महीनों से उनके घरों को पानी सप्लाई करने वाली लाइन पूरी तरह से बंद है। पानी न होने के कारण लोगों के लिए भारी परेशानियां पैदा हो गई है। लोग मिठाई की वर्कशाप से पानी भर कर काम चला रहे हैं। वार्डवासियों ने कहा कि निगम चुनाव के पहले उनकी गली में नई वाटर सप्लाई डाली गई पानी की सप्लाई भी चालू थी, जो अब बंद हो गई है। वार्ड पार्षद को भी इस संबंधी अवगत करवाया। जिसके बाद पहले निगम के जूनियर इंजीनियर आए और फिर बाद में एसडीओ ने भी विजिट की। सभी ने जल्द पानी आने की बात का आश्वासन दिया लेकिन, उसके बाद उनका हाल तक नहीं जाना। ऐसे में बिना पानी के रहना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा।

उधर, जूनियर इंजीनियर ब्राह्मम दत्त से बात की तो उनका कहना था कि बिछाई गई पाइप लाइन का लेबल थोड़ा ऊंचा हो गया है। जिस कारण यह समस्या पैदा हुई है। एक-दो दिन में लेबल ठीक करवा दिया जाएगा। जिसके बाद लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles