समाजसेवी संस्था श्री गणेश वेल्फेयर सोसाइटी बठिंडा द्रारा डेंगू मरीजो के लिए एसडीपी सैल डोनेट करवाए
बठिंडा (दीपक बेहनीवाल): समाजसेवी संस्था श्री गणेश वेल्फेयर सोसाईटी बठिंडा रक्त यूनीट द्रारा संस्था से डेंगू मरीजो के लिए एसडीपी सैल डोनेट करवाए। इस पर संस्था प्रघान आशीष बांसल ने बताया कि, डेंगू मरीज के सैल बहुत ज्यादा कम होने के कारण संस्था से नितान अग्रवाल ने बी+ एसडीपी सैल डोनेट किए तथा दूसरे डेंगू मरीज के लिए संस्था से नवप्रीत सिंह ने अपने A+ एसडीपी सैल डोनेट किए| आगे बांसल ने बताया कि, जिस प्रकार संस्था द्रारा कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी नही आने दी गई उसी प्रकार ज्यादा डेंगू फैलने पर शहर में रक्त का कमी नही आने दी जाएगी। सभा से निवेदन करते हुए कहा कि, रक्त कोई हवा से नही बनाया जा सकता, यह हमारे शरीर से ही निकल सकता है इसलिए आगे आकर रक्तदान करे और किसी की जान बचाए।
Like this:
Like Loading...
Related