सर्व-कल्याणकारी संस्था कांग्रेस पार्टी व कार्यकर्ता लगातार कर रहे गांव गांव में लोगों की सेवा
ऊना, 30 मई(विवेक अग्रवाल):
विधायक राजेंद्र राणा जी के द्वारा बूथ स्तर पर भेजे जा रहे आक्सीमीटर द्वारा सर्वकल्याणकारी संस्था व कांग्रेस पार्टी के मुख्य कार्यकर्ताओं द्वारा चलाई गई मुहिम द्वारा बजरोल पंचायत के ठोलू, मझोग पंचायत के बल्ला, स्पाहल पंचायत के गांव स्पाहल, पटलांदर पंचायत के गांव बरोग, खनौली पंचायत के गांव महेशकवाल, बगेहडा़ पंचायत के धार बगेहडा़,सुजानपुर के वार्ड नं 5 रंगड़ पंचायत के टपरा, ग्राम पंचायत देई का नौण के पन्याला व अन्य जगहों पर जाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच रहे हैं। साथ ही कोरोना पाजीटिव मरीजों जिन्हें आक्सीजन की जरूरत है, उन्हें आक्सीजन कंसन्ट्रेटर देने के लिए भी जानकारी दे रहे हैं। इसी बीच कोरोना एडवाइजरी से अवगत करवाते हुए कार्यकर्ता न केवल स्वास्थ्य जांच रहे हैं, बल्कि उन्हें हिदायतें देने के साथ परेशानियों से भी अवगत हो रहे हैं, ताकि समय पर उनकी समस्याओं व लाकडाऊन के दौरान आ रही कठिनाइयों को दूर किया जा सके। बता दें कि इस समय संस्था व कांग्रेस के कार्यकर्ता ही जनता के बीच पहुंचकर उनका दुख-दर्द बांट रहे हैं