फकीरचंद भगत, पठानकोट बीएसएनएल विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके एसडीओ एसएल गुप्ता ने अपने परिवार सहित सिविल अस्पताल में चलाई जा रही सस्ती रसोई में आर्थिक सहायता कर जन्म दिवस मनाया। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी आशा गुप्ता, पुत्र अंकुर गुप्ता व साहित्य सभा के अध्यक्ष बीआर गुप्ता उपस्थित हुए। बता दें कि सिविल अस्पताल पठानकोट में मरीजों को आर्थिक बोझ कम करने के उद्देश्य से सस्ती रसोई पठानकोट विकास मंच की ओर से चेयरमेन नरेंद्र काला, पार्षद व प्रधान दिनेश मोदगिल की अध्यक्षता गत कई वर्षों से चलाई जा रही है। इस दौरान एसएल गुप्ता एवं उनके परिजनों की ओर से स्वयं मरीजों एवं जरूरतमंद लोगों को दोपहर का भोजन वितरित करके उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। पठानकोट विकास मंच के पदाधिकारियों ने जिले के लोगों से अपील की है कि वह अपने ऐसे मौकों को जरूरतमंद लोगों के साथ बिताएं और उनके संभव मदद करें। इस मौके पर चेयरमैन नरेंद्र काला, प्रधान दिनेश मोदगिल ने आए हुए परिजनों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर आदेश सियाल, वरिंदर सागर, विनोद मेहता, राजेश गुप्ता, राजिंदर शर्मा, पुनीत शर्मा, जतिंदर शर्मा आदि उपस्थित थे।