फकीरचंद भगत, 26 March (पठानकोट) पठानकोट के सैली रोड पर स्थित जेकेटायर गोदाम में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। हालांकि गोदाम में टायर जलने से हुए नुकसान का पूरा पता अभी तक नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दो गाड़ियों को दमकल विभाग द्वारा पहले भेज दिया गया था लेकिन, भीषण आग के चलते विभागीय अधिकारियों द्वारा दो अन्य गाड़ियों को मंगवाया गया। हालात को ओर भीषण होता देख विभाग द्वारा एक अन्य और गाड़ी को मंगवाया गया। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि उक्त गोदाम बलजीत सिंह के नाम पर हैं। आग लगने के कारणों संबंधी अभी तक (खबर लिखे जाने तक) कोई भी जानकारी नहीं लग पाई है। सूचना मिलते ही गोदाम मालिक बलजीत सिंह भी मौके पर आ पहुंचे। तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।