Post Views: 122
सोहराब कालिया को उपचुनावों का प्रभारी बनाए जाने पर युवाओं में खुशी की लहर : देवी लाल
ऊना, विवेक अग्रवाल
सोहराब कालिया को उपचुनावों में प्रभारी बनाए जाने पर युवाओं में खुशी की लहर। मंगलवार को गगरेट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवी लाल ने सेवादल के प्रदेश महासचिव सोहराब कालिया को हिमाचल प्रदेश मे होने वाले उपचुनावों में प्रभारी बनाए जाने पर खुशी व्यक्त की। देवीलाल ने स्थानीय लोगों का मुंह मीठा करवा कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर देवीलाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर एवं सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष अनुराग शर्मा का धन्यवाद किया और कहां जिस तरह कांग्रेस पार्टी युवाओं को तरहिज दे रही है, इससे यह बात सिद्ध हो गई है कि अब वह दिन दूर नहीं जब नौजवानों और युवाओं के जोश से हिमाचल में हो रहे उपचुनाव में भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से विजय होंगे, जिसका लाभ हमें आने वाले विधानसभा चुनावों में मिलेगा। इस अवसर पर देवी लाल के साथ गौरव कुमार सुनील शर्मा अनिल ठाकुर रमन चौधरी मनमोहन कलसी भी उपस्थित थे।