स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल
विवेक अग्रवाल
सोलन-
डॉ. सैजल ने आईटीआई सोलन में सौर विद्युत व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रयोगशाला का किया शुभारम्भ
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में 25 लाख रुपये की लागत से स्थापित सौर विद्युत व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रयोगशाला का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सौर विद्युत व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रयोगशाला युवाओं को रोजगार के अवसर के साथ-साथ बेहतर करियर बनाने के लिए सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक प्रशिक्षण युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के साथ-साथ अन्यों को रोजगार प्रदान करने के अवसर देता है।
उन्होंने कहा कि सोलन आईटीआई प्रदेश की उच्च स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान है। इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिशु देश की बड़ी-बड़ी कम्पनियों में अपनी सेवाएं दे रहे है।
डॉ. सैजल ने कहा कि व्यावसायिक प्रशिक्षण छात्रों को आत्मसम्मान और आत्मविश्वास निर्माण करने में भी मदद करता है।
उन्होंने कहा कि आट ऑफ लिविंग के सदस्य युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहे है जिससे बच्चों का न केवल शारीरिक विकास हो रहा बल्कि बौद्धिक क्षमता भी बढ़ रही है।
इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ललित शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
इस दौरान ट्रेनर आर्ट ऑफ लिविंग पुनित कपूर ने स्किल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिव यशपाल, वन संरक्षक अधिकारी सोलन ई. बिक्रम, उपमण्डलाधिकारी सोलन विवेक शर्मा, आट ऑफ लिविंग से शिल्पा सूद, प्रदीप सूरी, स्वदेश धीमान, राजन सूद, पुनीत कपूर, संजीव हरनोट, अनुराग गोयल, पार्षद सुशमा शर्मा, वर्ग अनुदेशक परेश शर्मा सहित संस्थान के कर्मचारी उपस्थित रहे।