हिमाचल _पंजाब सीमा पर चली गोलियां,
मां की मौत ,बेटा टांडा मैडीकल कालेज रैफर
ऊना, संवाददाता
हिमाचल पंजाब सीमा पर पंजाब क्षेत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पांच राउंड फायर करके एक महिला व एक युवक पर गोलियां दाग दी । महिला की मौके पर मौत हो गई और युवक को हिमाचल के टाण्डा के लिए रैफर कर दिया गया है । जानकारी के अनुसार रक्षा देवी पत्नी तरसेम लाल निवासी ढोलवाहा व रजनीश पुत्र सुखराम निवासी टेंटवा ढोलवाहा पंजाब से हिमाचल गोंदपुर बनेहड़ा अपने रिशेतदारी मे जा रहे थे । दौलतपुर से ढोलवाहा सड़क मार्ग पर हिमाचल पंजाब की सीमा सुरंगद्वारी के 50 मीटर पंजाब सीमा में इन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चला दी गई महिला की तो मौके पर ही मौत हो गई लेकिन युवक को गोलियां लगने से युवक घायल हो गया । गोलियां चलाने वाला मौके से फरार हो गया । थोड़े समय बाद कुछ अन्य युवक पंजाब से हिमाचल की तरफ आ रहे थे तो उन्हें देखा कि युवक घायल है वो उसे दौलतपुर सिविल हॉस्पिटल ले आए डॉक्टर ने युवक की हालत गम्भीर देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा रैफर कर दिया । हिमाचल पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन मामला पंजाब का होने के कारण हिमाचल पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचित कर दिया है । घटनास्थल से पांच राउंड फायर के खोल मिलने से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि लगभग पांच गोलियां मौके पर चलाई गई । इस घटना को अलग अलग तरीके से देखा जा रहा है क्योंकि जगह बेहद सुनसान है और इस जगह पर लूटपाट के इरादे से भी ये घटना हो सकती है क्योंकि घटनास्थल को देखकर प्रतीत हो रहा है कि वहां पर हाथापाई भी हुई है जबकि किसी आपसी रंजिश का भी अंदाज़ा लगाया जा रहा है । बहरहाल सारे घटनाक्रम से पर्दा पंजाब पुलिस की जांच से होगा । फिलहाल हिमाचल पुलिस ने शव को घटनास्थल पर ही सुरक्षित रखा हुआ है और पंजाब को शव सौंप दिया गया है।