100 लीटर लाहन सहित एक आरोपी गिरफ्तार
बठिंडा, (कमल कटारिया): नजायज शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाई गई मुहीम के तहत जिला पुलिस की थाना सदर पुलिस ने 100 लीटर लाहन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एएसआई बलविंदर सिंह बंगी ने बताया की उन्होंने गुप्त सुचना के आधार पर कर्मजीत सिंह पुत्र मान सिंह निवासी बीड तलाब बस्ती नंबर 2 के घर रेड कर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 100 लीटर लाहन बरामद की है। दूसरी और पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाना सदर में एक्ससाइज एक्ट के तहत केस नंबर 117 दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है।