प्राइवेट स्कूलों को बड़ा झटका , नहीं लेना होगा लिविंग सर्टिफिकेट – सरकार
पंजाब, 21 अप्रैल 2021 : पंजाब सरकार ने अभिभावकों के पक्ष में एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा की अब प्रदेश में किसी भी विद्यार्थियों को स्कूल छोड़ने के लिए सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहले स्कूल छोड़ते समय सर्टिफिकेट लेना पड़ता था तभी जाकर दूसरे स्कूल में दाखिला मिलता था । परंतु अब ऐसा नहीं होगा। जानकारी अनुसार सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए लीविंग सर्टिफिकेट चाहिए होती थी। परंतु कोरोना के चलते दौर में फीस न दे पाने के कारण कई बच्चे अपना स्कूल बदल रहे हैं। जिसके चलते प्राइवेट स्कूल बच्चों को फीस के कारण सर्टिफिकेट नहीं दे रहे हैं। अब स्वयं- घोषणा पत्र देकर नए स्कूल में एडमिशन ले सकता है सरकार के इस आदेश से प्राइवेट स्कूलों को झटका लगा है। अब प्राइवेट स्कूल फीस के कारण बच्चो को स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट नहीं रोक पाएंगे ।