जालंधर : कोरोना महामारी के बीच पंजाब में कोरोना मरीजों को प्रयाप्त मात्रा में केन्द्र सरकार द्वारा आक्सीजन व वैक्सीन ना उपलब्ध करवाए जाने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस के विधायक राजिंदर बेरी आज जालंधर के बीऍमसी चौक पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के हालात अत्यंत चिंताजनक होने के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार पंजाब को पर्याप्त ऑक्सीजन, दवाईयां व इंजेक्शन नहीं दे रही l उन्होंने आरोप लगाया की पंजाब में कांग्रेस सरकार होने की वजह से हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस बारे में बातचीत के बाद भी केंद्र सरकार का सकारात्मक रुख नहीं दिख रहा ल विधायक बेरी ने कहा कि पंजाब में ऑक्सीजन की कमी हो रही है। मरीजों को दवाईयां नहीं मिल रही हैं। वैक्सीन की मांग भी पूरी नहीं हो रही। इसका बड़ा कारण केंद्र सरकार है। यह सब चीजें केंद्र सरकार के नियंत्रण में हैं। वही इन्हें आगे राज्यों को भेजती है लेकिन पंजाब को जनसंख्या के अनुपात में यह चीजें नहीं दी जा रही। जिससे अस्पतालों में भर्ती मरीजों को जान को खतरा हो सकता है। विधायक बेरी ने कहा कि CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बारे में PM नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सेहत मंत्री से बात की थी। इसके बावजूद पंजाब की जरूरत पूरी नहीं की जा रही और दूसरी पार्टी की सरकार होने की वजह से भेदभाव किया जा रहा है। इस वजह से मजबूर होकर हमें धरना लगाना पड़ा। जनप्रतिनिधि होने के नाते हम लोगों को कोरोना के जानलेवा खतरे के बीच अकेला नहीं छोड़ सकते।