Post Views: 116
बठिंडा,23 अप्रैल (दीपक बेहनीवाल/कमल कटारिया)-
नशीले पदार्थो की तस्करी पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत थाना नंदगढ़ पुलिस ने 2 किल्लो भुक्की चुरा पोस्त सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसएचओ रजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गांव चक अतर सिंह वाला से बाजक स्थित कच्चा रास्ते की ओर गश्त कर रही थी,जिस दौरान शक के आधार पर गुरदित्ता सिंह पुत्र डिप्टी सिंह, सुखप्रीत सिंह पुत्र पुत्र बूटा सिंह निवासी बाजक ज़िला बठिंडा जोकी मोटरसाईकल नंबर पी.बी.03एन 4107 पर सवार होकर गांव बाजक में घूम रहे थे। जिन्हें रोककर तलाशी ली गई तो उक्त व्यक्तियों के कब्जे में एक प्लस्टिक का थैला था, जिसमे से 2 किल्लो भुक्की चुरा पोस्त बरामद हुई। दूसरी ओर उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा न: 28 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।