जालंधर नकोदर हाईवे पर पड़ते गांव कंग साबू में गांव वालों ने लगाया धरना
देव राज , जालंधर 1 मई, 2021
जालंधर नकोदर हाईवे पर पड़ते गांव कंग साबू में बीते कुछ दिन पहले गांव वालों ने हाईवे पर कैमरे लगाए थे । जिनको कल किसी ट्रक वाले ने तोड़ डाला। जिसके बाद गांव वालों ने ट्रक वाले को पुलिस के हवाले किया लेकिन पुलिस वालों ने ट्रक वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं की । जिसके रोष स्वरूप गांव वालों ने आज वहां पर जाम लगा दिया ।
गांव वासी का पुलिस पर आरोप
धरने की सूचना मिलते ही नकोदर के एसएचओ विनोद कुमार पर मौके पर पहुंचे और उन्होंने गांव वालों को आश्वासन दिया कि सुबह तक ट्रक वाले के खिलाफ कार्रवाई कर दी जाएगी । जिसके बाद गांव वालों ने धरना समाप्त किया ।