समाजसेवी शालू गुप्ता ने किया स्कूल व शक्ति नगर में सेनेटाइज
बठिंडा (दीपक बेहनीवाल) कोविड महामारी के चलते हुए लोगो को सुरक्षा की दृष्टि से समाजसेवी व ब्लेसिंग स्कूल के एम.डी. शालू गुप्ता द्वारा जीवन ज्योति वेल्फेयर क्लब के सहयोग से शक्ति नगर गली नम्बर दो में व स्कूल में सेनेटाइज किया गया, शालू गुप्ता ने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक अपना फर्ज सममझते हुए व सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए मास्क पहन कर रखें व समय समय पर हाथ धोते रहें ,क्योंकि इस महामारी से बचने के लिए यही सरल उपाय है, शालू गुप्ता ने अपील की लोग कोविड का टीकाकरण अवश्य करवाएं, ताकि हम अपने साथ समाज की सुरक्षा कर सकें व महामारी से बच सकें, जीवन ज्योति वेल्फेयर क्लब के प्रधान सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि हमे इस महामारी से खिलाफ सजगता से बचना है व जिम्मेवारी समझते हुए हर जरूरतमंद की सहायता करनी होगी, व अफवाहों से बचना होगा, हम सब मिलकर जल्द इस महामारी से निकलेंगे।