जालंधर, 30 मई: श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर आईपीएस कमिश्नर पुलिस जालंधर जी के दिशा निर्देशों के तहत कमिश्नरेट पुलिस ने उत्तर प्रदेश-नेपाल बॉर्डर से नशीली दवाईयों की सप्लाई करने वाले प्राइवेट बस के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से मार्का Alprozolam(Alprex) 1,170 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। आरोपी की पहचान अमरीक सिंह उर्फ विक्की के तौर पर हुई है। सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ईस्ट एनक्लेव में काला संघिया रोड पर नहर पुल के ऊपर स्पेशल ऑपरेशन यूनिट ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान वहां से ईस्ट एनक्लेव के रहने वाले अमरीक सिंह उर्फ विक्की को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। जिसके बाद उससे एल्प्रेक्स की गाेलियां बरामद की गई। DCP गुरमीत सिंह ने बताया कि ड्राइवर से पकड़ा गया नशा कॉमर्शियल क्वांटिटी है। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि वह उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से लगते नेपाल बाॅर्डर से यह नशा लाता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।