Sunday, December 22, 2024

36 किल्लो भुक्की चुरा पोस्त सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

36 किल्लो भुक्की चुरा पोस्त सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
बठिंडा , 7 जून (दीपक बेहनीवाल/ कमल कटारिया):- नशीले पदार्थों की हो रही तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत ज़िला पुलिस की थाना संगत पुलिस टीम ने ट्राला चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 36 किल्लो भुक्की चुरा पोस्त बरामद की है। जानकारी देते हुए थाना संगत के अधीन पथराला चौकी के इंचार्ज  एसआई मेजर सिंह ने बताया कि  उनकी टीम द्वारा इलाके में गश्त की जा रही थी जिस दौरान मुख़बरी के आधार पर घोड़ा ट्राला नंबर पी.बी 08 डी.जी 5011 को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो ट्राले में सवार व्यक्ति रूप सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी मोगा सिटी के कब्जे से 36 किल्लो भुक्की चुरा पोस्त बरामद हुई। पूछताछ के दौरान पता लगा कि उक्त व्यक्ति राजस्थान से भुक्की पोस्त सस्ते दामों में खरीद कर आगे बेचने के लिए लेकर आ रहा था जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। एसआई मेजर सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ त एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 93 थाना संगत दर्ज कर उक्त व्यक्ति को मानयोग अदालत में पेश कर 3 दिनों का रिमांड हासिल किया है जिस दौरान ओर भी खुलासे होने की उम्मीद है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles