Post Views: 145
प्रशासनिक अधिकारी आपसी तालमेल के साथ आमजन तक पहुंचाए योजनाओं का लाभ:नायब
सांसद ने जिला विकास समन्वय और निगरानी कमेटी से एक्शन रिपोर्ट की तलब, चल रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश, विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यो पर की चर्चा
कुरुक्षेत्र (बृज मोहन): सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस जिले में जितनी भी योजनाओं और परियोजनाओं के तहत विकास कार्य रुके हुए है, उन सभी विकास कार्यों पर तेजी के साथ काम करना होगा और जो कार्य पूरे हो चुके है, उनकी एक सूचि तैयार की जाए ताकि इन कार्यों को जनता के सपूर्द किया जा सके। इस जिले में सभी अधिकारी आपसी तालमेल से पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करे ताकि आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।सांसद नायब सिंह सैनी अपने कार्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक में बोल रहे थे। इससे पहले सांसद नायब सिंह सैनी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की एक्शन टेकन रिपोर्ट को लेकर प्रशासिनक अधिकारियों से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और सभी मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलना चाहिए। इस कठिन समय में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, राजकीय और निजी चिकित्सकों को मिलकर काम करना चाहिए। जब सभी मिलकर सांझे प्रयास करेंगे तो निश्चित ही कोरोना की जंग को सहजता से जीता जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। इस जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को पूर्णत: स्वच्छ बनाना होगा। इस जिले में 113 ठोस कचरा प्रबंधन प्रोजैक्ट स्थापित किए जाने है। इन प्रोजैक्टस पर एसबीएम और जीपी फंड से बजट खर्च किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री सडक़ योजना, डिजीटल, जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, नेशनल हेल्थ मिशन, समग्र शिक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, मीड डे मील योजना, नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे सहित विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे विकास कार्यों को तेजी के साथ पूरा करने निर्देश दिए।
Like this:
Like Loading...
Related