Sunday, December 22, 2024

मिशन आक्सीजन के तहत 350 आवेदकों के घर पहुंचाया आक्सीजन सिलेंडर

मिशन आक्सीजन के तहत 350 आवेदकों के घर पहुंचाया आक्सीजन सिलेंडर

कुरुक्षेत्र, 12 जून (बृज मोहन):

                                   मिशन आक्सीजन के तहत रैडक्रास सोसायटी की तरफ से अब तक 350 आवेदकों के घर आक्सीजन का सिलेंडर पहुंचाया जा चुका है। इस मिशन को लेकर अभी भी रैडक्रास और उसके साथ जुड़े स्वयं सेवक डयूटी पर डटे है।जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव रणदीप सिंह ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिला रैडक्रास सोसायटी के चेयरमैन एवं उपायुक्त मुकुल कुमार के नेतृत्व में मिशन आक्सीजन के तहत कोविड मरीजों व अन्य बिमारियों से पीडि़त लोगों के घर आक्सीजन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस मिशन के तहत रैडक्रास के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ 20 से ज्यादा स्वयं सेवक जुड़े हुए है। अब तक रैडक्रास के पास 483 आवेदकों ने आक्सीजन के लिए आवेदन किया।उन्होंने कहा कि इसमें से 350 लोगों के घर रैडक्रास की तरफ से आक्सीजन पहुंचाई गई है और 132 आवेदनों को रद्द किया गया है। एक आवेदक को सिलेंडर पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है। इस मिशन को लेकर अभी भी कोविड मरीजों के अलावा अन्य मरीजों को भी आक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। अब भी रोजाना 4 से 5 सिलेंडर आवेदकों को मुहैया करवाए जा रहे है। इस मिशन के साथ अधिकारी, कर्मचारी और स्वयं सेवक पूरी शिद्दत के साथ काम कर रहे है। इसके अलावा रैडक्रास सोसायटी की तरफ से लोगों को मास्क, सेनिटाईजर भी वितरित किए जा रहे है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles