काली पटिटयां बांध रोष प्रदर्शन करते आईएमआई एसोसिएशन के मेंबर।
गुरदासपुर – (संदीप सन्नी/कमल कुमार): प्रधान डॉ. अशोक ओबरॉय की अध्यक्षता में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमआई) गुरदासपुर इकाई की बैठक बाबा गुरदित्त सिंह कलसी अस्पताल में संपन्न हुई। एसोसिएशन सदस्यों ने देश भर में डॉक्टरों में फैल रही असुरक्षा की भावना के चलेत काली पटिटयां बांध अपना रोष जताया। डॉ. ओबरॉय ने अपने संबोधन में कहा कि देश में हालात ऐसे बन गए हैं कि डॉक्टर को कठिन हालत में प्रेक्टिस करनी पड़ रही है। औसतन रोजाना देश में एक अस्पताल को हिंसा का निशाना बनाया जा रहा है। डॉक्टरों पर हमले करके उनको जानी नुकसान तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में जहा डॉक्टरों की जिंदगी खतरे में हो वहा डॉक्टर समाज को अपना योगदान कैसे दे सकता हैं।
उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार नया कानून बनाकर ऐसे तत्वों को सख्त सजा देने की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि देश में कुछ अध्यात्मक और योगा गुरु होने का दावा करने वाले ऐलोपैथी पर बेतुल सवाल उठा रहे हैं। यही नही ऐपोलपैथी डॉक्टरों द्वारा दी जा रही सेवाओं पर भी प्रश्नचिन्ह उठा रहे हैं, जोकि बेहद निंदनीय बात है। क्योंकि एलोपैथी डॉक्टरों ने आयुर्वैद या किसी अन्य उपचार विधि की कभी आलोचना नहीं की। एसोसिएशन ने मांग की कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि डॉक्टरों का मनोबल बना रहे और रोगियों की सेवा बिना किसी मानसिक परेशानी के की जा सके।