बठिंडा,19 जुलाई(कमल कटारिया/दीपक बेहनीवाल)– ज़िला पुलिस की थाना तलवंडी साबो पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगो को नशीली गोलियों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार एसआई अवतार सिंह ने अमरिंदर सिंह पुत्र राजविंदर सिंह व सुखजिंदर सिंह पुत्र बिक्कर निवासी गांव नत्त को उस समय गिरफ्तार किया जब वह मोटरसाइकिल नंबर पी.बी 45ए 3650 पर सवार होकर तलवंडी साबो के नजदीक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे, जिन्हें शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 1500 नशीली गोलियां मार्का कलेविडोल बरामद हुई। दूसरी ओर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 135 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।