Saturday, December 21, 2024

बेस्ट वेस्टर्न होटल से देर रात लाखों की नकदी के साथ 4 जुआरियों को किया गिरफ्तार

जालंधर: देव राज:

जालंधर कमिश्नरेट की थाना न्यू बारादरी पुलिस ने बीएसएफ चौक के निकट स्थित बेस्ट वेस्टर्न होटल से देर रात लाखों की नकदी के साथ 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से करीब दस लाख की नकदी बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपियों की पहचान संदीप पुत्र भारत भूषण, अमृत पाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह, जगजीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह, राजेश कुमार पुत्र किशोरी लाल के रूप में हुई है, जबकि फरार आरोपी गगनदीप पुत्र रूपलाल व अविनाश सिंह पुत्र मोहन सिंह की तलाश जारी है।
एसएचओ रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी की बेस्ट वेस्टर्न होटल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने वहां पर दबिश देकर चार लोगों को काबू कर लिया, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए।

Previous article
Next article

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles