छठ पर्व की आड़ में सड़कों पर दुकाने लगने से बस्ती बावा खेल -कपूरथला रोड हुआ जाम, एम्बुलेंस को भी गुजरने के लिए करनी पड़ी खासी मसक्कत
–पुलिस प्रशासन ने यातायात को सुचारु ढंग से चलने के लिए नहीं किये कोई प्रबंध
जालंधर, महेश रहेजा: जहां छठ पर्व की तैयारी चल रही है वहीं लोगों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है, जो आज देखने को मिला l छठ पूजा के सामान की दुकाने कपूरथला रोड के बीचो बीच लगी हुई है, जिस से वहां से गुजर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l
आज काफी देर तक इन दुकानों की वजह से एम्बुलेंस फसी रही जिसको निकलने में काफी मशक्त करनी पड़ी। कपूरथला चौंक से जम्मू हॉस्पिटल तक वैसे ही पानी की पाइपें डालने के लिए सड़क तोड़ी गयी है, जिस से मिट्टी और धूल के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पढ़ रही है और इन दुकानों की वजह से लोगों को और ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है l ट्रैफिक पुलिस और कारपोरेशन की तरफ से कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी जो की एक दुर्भाग्यपूर्ण हैl जबकि प्रशासन ने छठ पूजा की इजाजत दी गई हैं उसके बाबजूद पुलिस प्रशासन सोइ हुई हैं ।