Sunday, December 7, 2025

पार्षद कमला रानी के वार्ड अवतार नगर गली नंबर दो में सीवरेज ब्लॉकेज

(जालंधर तेजेश दीपक सैनी) अवतार नगर गली नंबर दो में सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इलाके में समस्या इतनी गंभीर बनी हुई है कि लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। लोगों ने कई बार इलाका पार्षद को समस्या के बारे में बताया, लेकिन अभी तक समस्या का निपटारा नहीं हुआ। इलाकावासी रविंदर कुमार, प्रिया, पवन, प्रभजोत, रिषभ, रोमी, दीपिका व अन्य ने बताया कि इलाके में सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या के कारण घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, जिस कारण बीमारियां फैलने का खतरा भी पैदा हो गया है।घरों के बाहर सीवरेज का गंदा पानी इकट्ठा होने से पूरे इलाके में बदबू फैली हुई है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इलाके की समस्या पर ध्यान दिया जाए। इस संबंध में इलाका पार्षद कमला रानी ने बताया कि इलाके की समस्या के बारे में किसी भी व्यक्ति ने कोई शिकायत नहीं दी है। लोगों की समस्या को जल्द से जल्द हल करवाया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles