अब डॉक्टर जफर अग्निहोत्री लाइफ लाइन हॉस्पिटल में देंगे अपनी सेवाएं
ऊना, विवेक अग्रवाल:
अग्निहोत्री लाइफ लाइन हॉस्पिटल में जाने-माने चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ जफर अहमद इकबाल हर महीने के चौथे मंगलवार सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक विशेष रुप से मरीजों को चेक किया करेंगे । यह जानकारी देते हुए अग्निहोत्री लाइफ लाइन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ राकेश अग्निहोत्री ने बताया कि इस विशेष ओपीडी मे कोविड 19 के बाद होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं जैसे नींद ना आने की बीमारी ,दमा (अस्थमा )पुरानी खांसी बार बार खांसी आना, थूक में खून आना ,छाती से आवाज आना ,सांस लेने में तकलीफ होना, निमोनिया ,टीवी आदि बीमारियों से ग्रस्त लोगों को चिकित्सा परामर्श देंगे उन्होंने कहा कि जो भी इस सुविधा का फायदा लेना चाहता है वह यहां संपर्क कर सकता है