Sunday, December 22, 2024

कूड़े की दुर्गन्ध से परेशां वार्ड 4 के पंजाबी बाग़ निवासी

जालंधर ( तेजेश कुमार/दीपक सैनी) जालंधर के वार्ड नंबर 4 के अंतर्गत आते पंजाबी बाग़ के मौर्य किरयाना स्टोर वाली गली में लोगों को सांस लेना मुश्किल सा हो गया है, लोगों ने बताया की हमें नगर निगम से कोई भी सुविधा नहीं है ना हमारे गली में कोई स्ट्रीट लाइट है, ना कूड़े को स्टोर करने को डंप है, ना ही हमारे एरिया के कॉउंसलर किसी तरह का पता लगाने आते है, इस मामले में जब पत्रकार ने कौंसलर को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, लोगो का कहना है की कूड़ा डंप करने की कोई जगह नहीं है और कूड़ा उठाने के लिए ना ही कोई कारपोरेशन से हमारे कूड़े उठाने को कोई गाड़ी आती है, जिसके वजह से मज़बूरी में कूड़ा खली प्लाट में फैकना पड़ता है,गर्मी के दिन में तो इतनी बदबू आती है की सांस लेना भी मुश्किल हो गया है, सोचने वाली बात है की बाकि वार्डो में हर तरह की सुख सुविधा है, पर हमारे वार्ड 4 में सफाई को ले कर किसी तरह की कोई भी सुविधा नहीं है,

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles