— बठिंडा में ड्यूटी के दौरान पूर्व अधिकारी के खिलाफ भी कर चुके हैं कार्रवाई
फकीरचंद भगत(गुरदासपुर) 26 मार्च:
जिले का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद वीरवार को नए एसएसपी डा. नानक सिंह ने इलाके में अमन-कानून बहाल रखने व कोविड-19 के दौरान प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेशों का सख्ती से पालन करवाने संबंधी बात कही। इसके बाद सोशल मीडिया पर डाक्टर नानक सिंह की तस्वीर लगातार वायरल होने लगी। लोगों ने एसएसपी की पुरानी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसमें वे एक साल पहले बठिडा में अपनी ड्यूटी के दौरान एक पूर्व अधिकारी पर कार्रवाई कर रहे थे। नए पुलिस कप्तान को लोग बालीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म सिघम के साथ जोड़कर उन्हें सिघम का नाम दे रहे हैं। इसमें लोग एसएसपी को पसंद कर रहे हैं और उनसे भारी उम्मीदें लगा कर बैठे हैं। जैसे ही राज्य सरकार ने गुरदासपुर में आइपीएस अधिकारी डाक्टर नानक सिंह की तैनाती के आर्डर किए थे तो एकाएक सोशल मीडिया पर अधिकारी की तस्वीरें वायरल होने लगी। शहर के लोगों को उम्मीद है कि एसएसपी नशे व भ्रष्टाचार पर सख्ती करेंगे। लोगों को इंसाफ दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इन क्षेत्रों में सुधार की उम्मीदलोगों को नए एसएसपी के आने से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है। भ्रष्टाचार मुक्त पुलिस प्रशासन, सांझ केंद्र में मिलने वाली लोगों को सुविधाएं देना, अच्छी ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना, नशे के खिलाफ मुहिम चलाना, अवैध शराब का धंधा करने वाले कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेजना, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना, शहर में अमन-कानून की स्थिति को बहाल करना आदि के मामलों में लोग सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।