फकीरचंद भगत, 26 मार्च: पठानकोट सब जेल पठानकोट में आज शुक्रवार को तलाशी के दौरान एक कैदी से 10 नशीली गोलियां, पैसे व अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपित की पहचान हरदेव सिंह निवासी चब्बेवाल के रुप में हुई है। सब जेल के हैड बार्डन कुलतार चंद ने पुलिस को बताया कि होशियारपुर के चब्बेवाल निवासी हरदेव सिंह के खिलाफ 03-05-2012 को जुर्म 15-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था जिसे कोर्ट की ओर से उसे 10 वर्ष की सजा हुई थी। 18 मार्च को केंद्रीय जेल होशियारपुर से आठ सप्ताह की पैरोल छुट्टी पर गया था। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण हाईपावर कमेटी की ओर से उक्त आरोपित की पैरोल छुट्टी 25-03-21 तक बढ़ा दी गई थी। उक्त व्यक्ति ने 25 मार्च को सब जेल में सरेंडर किया। जेल में तालाशी के दौरान उक्त कैदी के बैग से 10 नशीली गोलिया, 500 रुपए, 38 बीढ़ियां और कुछ मात्रा में तंबाकू बरामद हुआ। थाना डिवीजन नंबर-2 में हरदेव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।