Saturday, December 21, 2024

सुविधा केन्द्रो के मुलाजिमों को नहीं है कोविद का खौफ

(दैनिक प्रथम न्यूज़ गगन मालिक)  आज के जमाने मैं जहा कोविद 19 की वजाए से दुनिया भर मैं तरह तरह के परेशनियो का सामना करना पर रहा है और देश विदेशो  मैं जगह जगह पाबंदिया लगायी जा रही है वही जहा हमारे यहाँ सरकार ने मास्क पहनना लाज़मी किया हुआ है वह सुविधा केन्द्रो मैं मुलाज़िम खुद इस आदेश का पालन नहीं करते तो आम जनता क्या पालन करे गई| जालंधर के मुख्या सुविधा केंद्र के मुलाजिम जहा मसक नहीं पहनते और आम जनता भी मास्क नहीं पहनते उसी तरह लम्बा पिंड चौक स्थित सुविधा केंट्र के मुलाजिम और गार्ड भी मास्क नहीं पहनते ऐसे मैं अगर वायरस फैलता है तो कोण जिमेवार होगा|  सिर्फ मास्क ही नहीं बल्कि आम जनता परेशां होती है और सुविधा सेण्टर के मुलाजिम अपनी सीट पे भी नहीं मिलते | सुविधा के जगह असुविधा का सामना करना परता है आम जनता को ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles