निर्जला एकादशी पर ठण्डे मीठे जल की लगाई गई छबील, निर्जला एकादशी का व्रत रखने से मिलता है पुण्य का लाभ — यशपाल ठाकुर
जालंधर: आज निर्जला एकादशी के पावन त्यौहार पर जगदंबे नौजवान सभा की ओर से ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई जिसका उद्घाटन आम आदमी पार्टी के नेता यशपाल ठाकुर ने अपने कर कमलों से किया ।जगदंबे नौजवान सभा के चेयरमैन प्रवेश शर्मा तथा प्रधान रमेश शर्मा ने मुख्य अतिथि यशपाल ठाकुर को फूल मालाएं पहनाकर तथा माताजी की चुनरी सरोपा भेंट कर सम्मानित कर स्वागत किया । यशपाल ठाकुर ने कहा कि जो भी व्यक्ति निर्जला एकादशी का विधिवत व्रत रखता है उसको साल भर की सभी एकादशी ओं के व्रत रखने के समान फल मिलता है क्योंकि निर्जला एकादशी जेठ महीने की शुक्ल पक्ष के दिन आती है इसका हमारे ग्रंथों में बहुत ही महत्व है इस अवसर पर चेयरमैन प्रवेश शर्मा प्रधान रमेश शर्मा भाजपा नेता ओमप्रकाश सप्पल चमन लाल शर्मा रवि मरवाहा महिंद्र प्रभाकर रजिंदर मल्होत्रा अनुपम शर्मा नितिन खेड़ा विकास सोंधी सुरेंदर लब्बी के अतिरिक्त अन्य भी मौजूद थे।