माध्यमिक पाठशाला लठियाणी में चल रहे एन. एस. एस. शिविर के चौथे दिन की शुरुआत बच्चों ने प्रभात फेरी से की
बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी में चल रहे एन. एस. एस. शिविर के चौथे दिन की शुरुआत बच्चों ने प्रभात फेरी से की यह प्रभात फेरी स्कूल प्रांगण से लेकर शिव मंदिर राजली तक गई उसके बाद महिला पीओ श्रीमती सविता देवी ने बच्चों को योगाभ्यास करवाया तत्पश्चात बच्चों ने शारीरिक परिश्रम करते हुए विद्यालय प्रांगण के पेड़ पौधों की छंटाई एवं सिंचाई की। बौद्धिक सत्र में गवर्नमेंट हाई स्कूल कोट के मुख्य अध्यापक श्री सुरेश भारती जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए मानव संपदा विषय के ऊपर अपने विचार रखें उन्होंने बच्चों को यह बताया कि संस्कार युक्त एवं संस्कार विहीन जीवन में क्या अंतर होता है और दोनों का मूल्य अलग-अलग आंका जाता है । एनएसएस पीओ श्री रवि कुमार बच्चों को चहुमुखी विकास की तरफ ध्यान दे रहे हैं इस मौके पर सुरेश कुमार प्रवक्ता हिंदी एवं बलबीर सिंह शास्त्री एवं विद्यालय के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।